LOADING...
पहलगाम आतंकी हमला: गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, पीड़ित परिवारों से मिले
अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

पहलगाम आतंकी हमला: गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, पीड़ित परिवारों से मिले

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं। उन्होंने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। शाह कुछ देर बाद अनंतनाग रवाना हो गए, जहां घायलों को भर्ती किया गया है। उन्होंने उनसे मुलाकात की और घटना के बारे में जाना। मृतकों के शव अब उनके पैतृक स्थल रवाना होंगे। दूसरी तरफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पहलगाम के बैसरन घाटी पहुंच गई है।

ट्विटर पोस्ट

शाह श्रद्धांजलि देते हुए

ट्विटर पोस्ट

पीड़ित परिवारों से मिले शाह

हमला

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने बैसरन घाटी में मौज-मस्ती कर रहे 26 पर्यटकों को गोली मारी है। घटना में कई घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए और आपातकालीन बैठक की। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। हमले से पूरे देश में गुस्सा दिख रहा है।