LOADING...
संसद में अमित शाह बोले- 2026 तक जम्मू-कश्मीर आतंक मुक्त हो जाएगा
अमित शाह ने संसद में कहा कि 2026 तक कश्मीर से आतंकवाद खत्म होगा

संसद में अमित शाह बोले- 2026 तक जम्मू-कश्मीर आतंक मुक्त हो जाएगा

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2023
06:50 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि अगले साल भाजपा की सरकार बनेगी और 2026 तक कश्मीर से आतंक का सफाया हो जाएगा। NDTV के मुताबिक, उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण 45,000 लोगों की जान चली गई। हमारा ध्यान आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना है। मेरा मानना ​​है कि मोदी सरकार 2024 में वापस आएगी और उम्मीद है कि 2026 तक जम्मू-कश्मीर आतंक मुक्त हो जाएगा।"

दावा

वंचितों के लिए लेकर लाए कानून- शाह

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित 2 विधेयकों पर बोलते हुए कहा, "किसी को उसका अधिकार देने और किसी को सम्मान के साथ उसका अधिकार देने के बीच अंतर है। मैं जो विधेयक लाया हूं, वह उन लोगों को न्याय दिलाने और उनका अधिकार देने से संबंधित हैं, जिनके खिलाफ अन्याय हुआ, जिनका अपमान किया गया और जिनकी उपेक्षा की गई। किसी भी समाज में, जो वंचित हैं, उन्हें आगे लाना चाहिए। यही संविधान की मूल भावना है।"

विधेयक

पारित हुए दोनों विधेयक

जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 आज चर्चा के बाद लोकसभा से पारित हो गए। जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण विधेयक में अनुस‍ूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछडे़ लोगों को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का प्रावधान है। पुनर्गठन विधेयक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की कुल संख्‍या 111 से बढ़ाकर 114 करने का प्रावधान है। इसमें SC के लिए 7 और ST के लिए 9 सीटें आरक्षित रहेंगी।