अमेरिकी दूतावास ने भारत में एक साल में जारी किए 1.40 लाख छात्र वीजा, बनाया रिकॉर्ड
भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच 1.40 लाख से अधिक छात्र वीजा जारी करके एक नया रिकॉर्ड बनाया। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि अमेरिका ने वैश्विक स्तर पर करीब 1 करोड़ गैर-प्रवासी वीजा जारी किए हैं। छात्र वीजा में वृद्धि दिखाता है कि भारतीय छात्रों की अमेरिका में उच्च शिक्षा के लिए पसंद बढ़ रही है। ये अंतरराष्ट्रीय छात्र अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सालाना 38 अरब डॉलर का योगदान देते हैं।
व्यापार और पर्यटन के लिए कितने वीजा जारी हुए?
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, छात्र वीजा के अतिरिक्त अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने व्यापार और पर्यटन के लिए लगभग 80 लाख आगंतुक वीजा जारी किए हैं। यह संख्या 2015 के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष से अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 239 अरब डॉलर का योगदान दिया और अनुमान के मुताबिक 95 लाख अमेरिकी नौकरियों में मदद दी। वहीं पिछले साल 12 लाख से अधिक भारतीयों ने अमेरिका का दौरा किया।
2017 के बाद से छात्र वीजा की सर्वाधिक संख्या
रिपोर्ट के मुताबिक, 1.40 लाख से अधिक छात्र वीजा का अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी करना 2017 के बाद से सर्वाधिक संख्या है। इस साल 6 लाख से अधिक छात्र अमेरिका से जुड़े हैं। ओपन डोर्स रिपोर्ट के अनुसार, 2009-10 के बाद पहली बार भारत अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्नातक छात्रों के दाखिले के मामले में चीन से आगे निकल गया है। भारतीय स्नातक छात्रों की संख्या 63 प्रतिशत बढ़कर 1,65,936 हो गई।