भारत दौरे पर आएंगे अमेरिका की FBI के निदेशक, पन्नू समेत इन मुद्दे पर होगी चर्चा
क्या है खबर?
अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर उठे विवाद के बीच अमेरिका की खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक भारत दौरे पर आ रहे हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इसकी पुष्टि की कि FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे अगले सप्ताह तक भारत दौरे पर आ सकते हैं।
इस यात्रा पर कानून प्रवर्तन के अलग-अलग मुद्दों पर अमेरिका और भारत के बीच सहयोग को मजबूत किया जाएगा।
दौरा
NIA प्रमुख से मुलाकात करेंगे रे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 11 और 12 दिसंबर को क्रिस्टोफर रे की मुलाकात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के प्रमुख दिनकर गुप्ता के साथ होगी।
बैठक में 3 प्रमुख मुद्दे उठाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें खालिस्तान आतंकवाद, गैंगस्टर सांठगांठ और जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, NIA प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और भारत में आतंकवादी घोषित पन्नू के खिलाफ दर्ज मामलों पर भी चर्चा करेगा।
मुलाकात
12 साल बाद कोई FBI निदेशक करेगा भारत का दौरा
भारत में 12 साल बाद किसी FBI निदेशक की यह पहली यात्रा होगी। 2017 में कार्यभार संभालने के बाद रे भी पहली बार भारत आएंगे। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अधिकारी और अमेरिकी दूतावास के कर्मी भी होंगे।
बता दें, 29 नवंबर को अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू को मारने की साजिश में एक अज्ञात भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया था। गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।