अकासा एयर का रिकॉर्ड, परिचालन शुरू करने के 17 महीने में 150 विमानों का ऑर्डर दिया
अकासा एयर अपनी शुरुआत के बाद 17 महीने के अंदर सबसे अधिक विमानों का ऑर्डर देने वाली भारतीय एयरलाइन बन गई है। बुधवार को अकासा एयर की ओर से इसकी जानकारी एक्स पर दी गई। कंपनी ने लिखा, '150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के हमारे ऐतिहासिक ऑर्डर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह हमें नागरिक उड्डयन के इतिहास में परिचालन के 17 महीनों के भीतर 200+ विमानों के ऑर्डर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनाता है।'
क्या बोले अकासा एयर के संस्थापक?
हैदराबाद में आयोजित एशिया के सबसे बड़े विंग्स इंडिया एयर शो में अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने कहा, "हम अकासा की वित्तीय स्थिरता और विकास क्षमता के बारे में बेहद आश्वस्त हैं, लेकिन हमें जिस बात पर सबसे अधिक गर्व है वह है अकासा और उसके कर्मचारी वैश्विक विमानन में सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए भरोसे और सेवा उत्कृष्टता को बनाए रखने में सक्षम हैं।"
पहले एयरलाइन ने दिया था 76 विमानों का ऑर्डर
सफल व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला के परिवार की ओर से समर्थित अकासा एयर को 2022 में शुरू किया गया था। एयरलाइंस ने पहले 76 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से 22 की डिलीवरी हो चुकी है। कंपनी अब अंतरराष्ट्रीय परिचालन की तैयारी कर रही है। वह जल्द ही दोहा और रियाद की उड़ान शुरू कर सकती है। भारतीय नियम के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कंपनी के बेड़े में 20 विमान होने चाहिए।