Page Loader
राजस्थान: अजमेर शरीफ में खादिमों की "गुंडागर्दी", चंदे के धंधे का वीडियो वायरल
अजमेर शरीफ की दरगाह में चंदे को लेकर बहस का वीडियो वायरल (तस्वीर: फेसबुक/@ajmersharif)

राजस्थान: अजमेर शरीफ में खादिमों की "गुंडागर्दी", चंदे के धंधे का वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 02, 2023
05:08 pm

क्या है खबर?

राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह के पास बैठने वाले खादिमों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे श्रद्धालुओं से पेटी में चंदा न डालने को कहते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक श्रद्धालु दान पेटी में पैसे डालने जाता है तो खादिम उससे पैसा वहीं जमा करने को कहते हैं। इस पर आसपास के लोग आपत्ति जताते दिख रहे हैं। खादिम उनसे कह रहे हैं कि यह सरकार की पेटी है।

वायरल

काफी बार उठ चुका है मुद्दा

वीडियो बनाने वाले शख्स की खादिमों से इस बात को लेकर बहस होती है कि चंदा पेटी में क्यों नहीं डालने दिया जा रहा है, वहीं खादिम कह रहे हैं कि पैसा उनके पास जमा करके रसीद लो। वीडियो वायरल होने के बाद काफी लोग कमेंट कर रहे हैं। कांग्रेस से जुड़े अजय अहमद ने ट्वीट किया, 'इस धंधे को बंद करने के लिए मुस्लिम समाज को पहल करनी चाहिए और लोगों को बिना कुछ दिए जियारत करनी चाहिए।'

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो में चंदे को लेकर हो रही बहस