
इंदौर: अन्य पत्नियों का पता चलने पर शख्स ने चौथी पत्नी को दिया तीन तलाक
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को अजमेर के शख्स ने मैसेज के जरिए तीन तलाक दे दिया।
राजस्थान निवासी 32 वर्षीय इमरान ने खुद को कुंवारा बताकर इंदौर की महिला से चौथी शादी की थी। महिला को जब इमरान की तीन बीवियों के बारे में पता चला तो वह झगड़ा करने लगी।
महिला नाराज होकर इंदौर चली आई और इसी बीच इमरान ने फोन पर मैसेज भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया।
अपराध
दोनों की ऑनलाइन हुई थी मुलाकात
इंदौर पुलिस ने बताया कि महिला और इमरान की मुलाकात ऑनलाइन मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी। महिला भी तलाकशुदा है और उसके पहली शादी से तीन बच्चे हैं।
महिला ने बताया कि उसने इमरान को अपने तीन बच्चों के बारे में बताया तो इमरान ने उनकी देखभाल का वादा किया था।
महिला ने सोमवार को इमरान के खिलाफ मुस्लिम महिला (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। आरोपी की तलाश की जा रही है।