माइक्रोसॉफ्ट डाउन होने से विमान सेवा पर असर, यात्रियों को हाथ से लिखे बोर्डिंग पास मिले
माइक्रोसॉफ्ट के दुनियाभर के यूजर्स को आउटेज के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इससे विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट डाउन होने के बाद अक्षय कोठारी नाम के एक्स उपयोगकर्ता ने अपना एक बोर्डिंग पास साझा किया है, जिसमें जानकारी हाथ से लिखी हुई है। कोठारी ने लिखा, 'माइक्रोसॉफ्ट आउटेज ने भारत के अधिकांश हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। मुझे आज अपना पहला हाथ से लिखा हुआ बोर्डिंग पास मिला।'
हवाई अड्डे पर अफरातफरी का माहौल
कोठारी को मिले हाथ से लिखे बोर्डिंग पास में हैदराबाद से कोलकाता की इंडिगो उड़ान 6E376 की जानकारी दी गई है। इसमें नाम, दिनांक, प्रस्थान का समय, सीट संख्या और उड़ान संंख्या की जानकारी हाथ से लिखी गई है। वहीं वंदित जैन नाम के एक्स उपयोगकर्ता ने लिखा कि वह दिल्ली से कोच्चि के लिए उड़ान पकड़ने आए थे। यहां टर्मिनल-2 में काफी अफरातफरी का माहौल है। बता दें कि यह समस्या कार्यालयों में ज्यादा देखी जा रही है।
सुबह 5 बजे से कई जगह शुरू हो गई दिक्कत
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण दुनियाभर के अलग-अलग सेक्टर पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में समस्या आज सुबह करीब 05:00 बजे ही उत्पन्न हुई थी। दोपहर तक सर्वर समस्या बढ़कर दुनिया के लगभग सभी देशों में अलग-अलग सेवाओं को प्रभावित करने लगी। वर्तमान में इस आउटेज के कारण दुनिया भर की एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं बाधित हो गई हैं। बैंकिंग, मीडिया और शेयर बाजार पर भी असर है।