
एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें 6 मई तक की स्थगित, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास रविवार को यमन से हुए बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद एयर इंडिया ने दिल्ली से तेल अवीव को जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को 6 मई तक स्थगित कर दिया है।
इससे पहले दिन में हमले की सूचना के बाद एयर इंडिया को तेल अवीव जाने वाली अपनी एक उड़ान को अबु धाबी के लिए डायवर्ट करना पड़ा था।
एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
हमला
हमले में घायल हुए 6 लोग
यमन से हूती विद्रोही समूह द्वारा दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पार्किंग के पास सड़क पर गिरी थी। इसमें 6 लोग घायल हो गए थे।
इसके बाद तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI139, बोइंग 787 को जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से सीधे अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया।
इससे बाद एयरलाइंस कंपनी ने ऐहतियात के तौर पर तेल अवीव की सभी उड़ानों को 6 मई तक रद्द कर दिया।
बयान
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
इस घटना के बाद जारी एक बयान में एयर इंडिया ने कहा, 'आज सुबह तेल अवीव में हुए घटनाक्रम के परिणामस्वरूप, हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से हमारा परिचालन तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक निलंबित रहेगा। हमारी टीमें प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रही हैं।'
एयरलाइन ने कहा कि 4 से 6 मई टिकट रखने वाले यात्री अपनी यात्रा पुनर्निर्धारित या रिफंड ले सकते हैं।