Page Loader
एयर इंडिया नए सॉफ्टवेयर की मदद से बेहतर करेगी प्रबंधन, दुर्व्यवहार की होगी रियल टाइम रिपोर्टिंग
एयर इंडिया नए सॉफ्टवेयर कोरसन से बढ़ाएगी सुरक्षा प्रबंधन (तस्वीर: pixabay)

एयर इंडिया नए सॉफ्टवेयर की मदद से बेहतर करेगी प्रबंधन, दुर्व्यवहार की होगी रियल टाइम रिपोर्टिंग

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया जल्द ही ब्रिटेन के आइडियाजेन इंटरप्राइज क्लाउड सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन 'कोरसन' का उपयोग रियल टाइम रिपोर्टिंग और सुरक्षा प्रबंधन बढ़ाने के लिए करेगी। टाटा समूह के अधिपत्य वाली एयरलाइन ने यह निर्णय विमान में आए दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए लिया है। पिछले दिनों सामने आई घटनाओं में एयर इंडिया पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने लाखों रुपये का जुर्माना लगाया था। कोरसन 1 मई, 2023 से ऑनलाइन होगा और उड़ान के दौरान घटनाओं की रिपोर्टिंग करेगा।

तकनीक

कैसे काम करेगा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन कोरसन?

एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि कोरसन एप्लीकेशन कागजी कार्यवाही को खत्म करेगा और बिना किसी देरी के प्रमुख कर्मियों और अधिकारियों को जानकारी भेजेगा। इससे समय पर कार्रवाई हो सकेगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही एयरलाइन सभी पायलटों और चालक दल सदस्यों को आईपैड भी देगी, जिसमें कोरसन भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह विमान के रखरखाव, केबिन क्रू चेक और सुरक्षा डाटा का ध्यान रखेगा और एंड-टू-एंड सुरक्षा प्रबंधन को बढ़ाएगा।