LOADING...
एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी-कोझिकोड फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई (तस्वीर: विकिमीडिया)

एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी-कोझिकोड फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Feb 03, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

अबू धाबी से केरल के कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में आग की लपटें दिखने के बाद उसकी अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को जब उतारा गया, तब उसमें 184 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ANI को बताया कि विमान 1,000 फीट पर था, तभी पायलट को एक इंजन में आग की लपटें दिखीं।

हादसा

पिछले महीने भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग

DGCA के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 विमान के एक इंजन में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 23 जनवरी को एयरलाइंस की त्रिवेंद्रम से मस्कट जाने वाली फ्लाइट को उड़ान भरने के 45 मिनट बाद तकनीकी खराबी की वजह से उतार लिया गया था। विमान ने सुबह 8ः30 बजे त्रिवेंद्रम से उड़ान भरी और 9ः15 पर उसे वापस उतारा गया था। वहीं दिसंबर, 2022 में कालीकट से दुबई जाने वाली फ्लाइट में सांप मिला था।