एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री को आई थी जलने की बू
केरल के कोच्चि से शाहजाह के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को एक यात्री की शिकायत के बाद कोच्चि हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। जागरण के मुताबिक, यात्री ने विमान में कुछ जलने की दुर्गंध आने की शिकायत की थी, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। हवाई अड्डे पर विमान का निरीक्षण किया गया, जिसमें सब ठीक पाया गया।
यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया
जानकारी के मुताबिक, कोच्चि से शारजाह जाने वाली फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे पर विमान के निरीक्षण करने पर जब हरी झंडी दी गई तो भी कुछ यात्रियों की शंका को देखते हुए कंपनी ने दूसरे विमान की व्यवस्था की, जिसके जरिए उन्हें शारजाह रवाना किया गया। बता दें कि 2 दिन पहले त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद तिरुवनन्तपुरम में उतारा गया था।