
एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिची-शारजाह फ्लाइट में तकनीकी खराबी, केरल में इमरजेंसी लैंडिंग
क्या है खबर?
तमिलनाडु के त्रिची (तिरुचिरापल्ली) से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 613 को तकनीकी कारणों से केरल के तिरुवनन्तपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
विमान ने 154 यात्रियों के साथ सोमवार सुबह 10ः45 बजे त्रिची से उड़ान भरी थी, जिसके कुछ देर बाद दोपहर 12ः03 बजे उसे उतारना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह निर्णय लिया गया और यह एहतियाती लैंडिंग थी।
इमरजेंसी लैंडिंग
पहले भी आ चुकी है एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों में खराबी
इंडियाडॉटकॉम के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की केरल से दुबई जाने वाली फ्लाइट में भी 23 जुलाई को तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद इसे तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। विमान की वातानुकूलित मशीन खराब होने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग आपातकालीन हुई थी।
10 जुलाई को भी एयरलाइन की दुबई जाने वाली फ्लाइट मैंगलोर से रवाना नहीं हो सकी। दूसरे विमान की व्यवस्था होने पर यात्रियों को रवाना किया गया था।