
भारत-पाकिस्तान तनाव: एयर इंडिया और इंडिगो की 7 शहरों से उड़ानें रद्द, सुरक्षा को लेकर फैसला
क्या है खबर?
पाकिस्तान से तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती 7 शहरों में मंगलवार को अपनी उड़ानें रद्द अस्थायी तौर पर रद्द कर दी हैं।
एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा, 'ताजा घटनाक्रम को देखते हुए और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द की गई हैं। हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और आपको अपडेट देते रहेंगे।'
उड़ान
इंडिगो ने इन शहरों के लिए बंद की उड़ानें
इंडिगो ने भी एक्स पर सूचना जारी कर बताया कि उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, श्रीनगर और राजकोट की उड़ानें 13 मई को रद्द की हैं।
एयरलाइंस ने एक्स पर लिखा, 'हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजना बाधित हो सकती है, और हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे की जानकारी से तुरंत अवगत कराएँगी।'
तनाव
कल ही खोले गए थे 32 हवाई अड्डे
सोमवार को ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने फैसला लेते हुए 9 राज्यों के 32 हवाई अड्डों को दोबारा से खोलकर उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया था।
सभी हवाई अड्डे 9 मई से चरणबद्ध तरीके से 15 मई तक के लिए बंद थे, लेकिन पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद इन्हें खोल दिया गया।
सोमवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी। हालांकि, कुछ देर बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट हो गया था।
उड़ान वापस
बीच रास्ते से वापस लौटी फ्लाइट
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन के महानिदेशकों (DGMO) के बीच वार्ता भी हुई थी। इसमें दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध कोई आक्रामक कार्रवाई न करने पर सहमत हो गए।
हालांकि, इसके बाद भी सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन देखे गए। पंजाब के होशियारपुर-अमृतसर समेत कई जगह फिर से ब्लैकआउट किया गया था।
इस कारण नई दिल्ली से अमृतसर जा रही फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौटना पड़ा था।
ट्विटर पोस्ट
फ्लाइट के अंदर की वीडियो आई सामने
New Delhi–Amritsar IndiGo flight (6E 2045) returned to Delhi due to blackout SOP and suspected drone activity in Amritsar, Punjab. #Amritsar #Delhi pic.twitter.com/lhFqmMZgZr
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) May 12, 2025