वायुसेना प्रमुख धनोआ ने कहा- सितंबर तक भारत आ जाएंगे राफेल लड़ाकू विमान
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने मंगलवार को कहा कि देश को सितंबर तक राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे। उनका बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच राफेल को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। सेना को लेकर हो रही राजनीति के बीच इस मुद्दे पर आगे राजनीतिक टकराव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
'सितंबर तक भारत आ जाएंगे राफेल विमान'
अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख ने कहा, "राफेल लड़ाकू विमान सितंबर तक भारत के बेड़े में शामिल हो जाएंगे।" बता दें कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसॉ से 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था। सौदे की कीमत लगभग 59,000 करोड़ रूपए है। विपक्ष सौदे में रिलायंस को शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधती रही है और यह राहुल गांधी के सबसे बड़े मुद्दों में से एक है।
एयर स्ट्राइक के मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशाना
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद 27 फरवरी को दोनों देश की वायुसेनाओं में हवाई लड़ाई भी हुई थी, जिसमें पाकिस्तान का F-16 और भारत का मिग-21 गिर गया था। मिग के पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने कब्जे में ले लिया था। अभिनंदन के देश वापस आने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल का लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था।
'देश ने महसूस की राफेल की कमी'
मोदी ने कहा था कि देश राफेल की कमी महसूस कर रहा था और अगर हमारे पास राफेल होता तो स्थिति दूसरी होती। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास राफेल होते तो हमारा कोई विमान नहीं गिरता और उनका कोई विमान बचता नहीं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके राफेल विमानों के आने में हुई देरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि उनकी वजह से ही अभिनंदन जैसे वीर पायलट पुराने विमान उड़ा रहे हैं।