सुशांत सिंह राजपूत मामला: AIIMS के डॉक्टरों ने CBI को सौंपी रिपोर्ट, जानिये बड़ी बातें
सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का अध्ययन कर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों के पैनल ने अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को सौंप दी है। CBI सुशांत मामले की जांच में जुटी है और AIIMS के डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाले पैनल की इस रिपोर्ट के आधार पर पता चल सकेगा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गई थी।
क्या है मामला?
जून में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की थी, वहीं सुशांत के परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या की गई थी। अदालती आदेश के बाद इस मामले की जांच CBI को सौंपी गई। CBI के अनुरोध पर AIIMS के डॉक्टरों का पैनल बनाया गया था ताकि सुशांत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का अध्ययन किया जा सके।
सोमवार को डॉक्टरों ने CBI को सौंपी रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को डॉक्टरों के पैनल ने अपने निर्णायक निष्कर्ष जांच एजेंसी को सौंपे है, जिन्हें एक विशेषज्ञ की राय के तौर पर लिया जाएगा। डॉक्टर इस मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह होंगे। इस आधार पर CBI अपनी अगली कार्रवाई का फैसला करेगी। इंडिया टुडे के मुताबिक, डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा कि मामले के निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए अभी कई कानूनी पहलुओं को देखे जाने की जरूरत है।
सुशांत के वकील ने किया था बड़ा दावा
इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि वो CBI द्वार निर्णय लेने में हो रही देरी से निराश हैं। उन्होंने दावा किया कि AIIMS टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने लंबे समय पहले उन्हें बताया था कि उनके पास भेजी गई तस्वीरों से 200 प्रतिशत ये संकेत मिलते हैं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी मौत गला घोंटने से हुई थी।
डॉक्टर गुप्ता ने गलत बताया सिंह का दावा
सिंह के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि ये गलत दावे हैं। अभी जांच जारी है और वो जो कह रहे हैं, वह ठीक नहीं है। इस मामले में अभी और जांच की जरूरत है। वहीं इस मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने विकास सिंह के दावों की प्रतिक्रिया में नए मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग की थी। उन्होंने कहा कि एजेंसियों पर दबाव बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट पर आधारित हो सकता है CBI का अगला कदम
14 जून को सुशांत के अपने घर में मृत पाए जाने के बाद मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है। उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी सामने आया था कि फांसी लगाए जाने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई थी। CBI की जांच में अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे कुछ दूसरे संकेत मिलते हो। इस वजह से CBI का अगला कदम फॉरेंसिक रिपोर्ट पर आधारित होगा।