राम मंदिर उद्घाटन: AIIMS दिल्ली ने वापस लिया आदेश, 22 जनवरी को जारी रहेंगी OPD सेवाएं
दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सोमवार को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान बंद नहीं रहेगा। AIIMS ने राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बाह्य रोगी विभाग (OPD) की सेवाएं बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने इस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में संचालित होने वाले 4 अस्पतालों को दोपहर तक बंद रखने का आदेश दिया था।
विपक्ष ने आदेश पर उठाए थे सवाल
केंद्र सरकार ने सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे तक AIIMS दिल्ली, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पतालों को अपनी OPD सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्र के फैसले पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि इससे मरीजों को पेरशानियों का सामना करना पड़ेगा। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा था कि इस फैसले से मरीजों को असुविधा होगी।
AIIMS दिल्ली ने नया नोटिस किया जारी
AIIMS दिल्ली ने शनिवार को जारी नोटिस को रद्द करते हुए रविवार को एक नया नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि OPD सेवाओं को अचानक बंद करने से खासकर दिल्ली के बाहर से आए मरीजों गंभीर असुविधा होगी। नोटिस में कहा गया है कि ऐसे मरीजों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए OPD सेवा जारी रहेंगी। इस बीच सफदरजंग अस्पताल ने भी सोमवार को OPD सेवा जारी रखने का निर्णय लिया है।
पूर्व कांग्रेस नेता बोले- राम राज्य में ऐसा कभी नहीं होता
कांग्रेस के पूर्व नेता और सांसद कपिल सिब्बल ने भी अस्पतालों को बंद करने पर सवाल उठाया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'AIIMS दिल्ली ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक OPD सेवा बंद रखने का फैसला किया है। राम राज्य में ऐसा कभी नहीं होता।' तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद साकेत गोखले ने दावा किया है कि डॉक्टरों से मिलने के लिए मरीज AIIMS गेट पर बाहर ठंड में सो रहे हैं, ताकि उनका नंबर जल्दी आ जाए।
शिवसेना नेता बोलीं- भगवान राम नहीं होते सहमत
विपक्षी पार्टी शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अस्पताल की छुट्टी पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हैलो इंसानों, 22 तारीख को किसी मेडिकल इमरजेंसी के हालात में जाएं और अगर आपको इमरजेंसी है तो इसे दोपहर बाद शेड्यूल करें, क्योंकि AIIMS दिल्ली भगवान राम के स्वागत के लिए समय निकाल रहा है।' उन्होंने लिखा, 'मुझे हैरानी होती कि भगवान राम इससे सहमत होते कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा आए।'