
अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई, जानिए क्या आया सामने
क्या है खबर?
गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया AI-171 की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है, जिसकी रिपोर्ट विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंपी है। रिपोर्ट AAIB के प्रारंभिक आकलन और शुरूआती चरण में एकत्र निष्कर्ष पर आधारित है। हालांकि, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। न्यूज18 के मुताबिक, रिपोर्ट में उड़ान डेटा, चालक दल की गतिविधि, मौसम की स्थिति और यांत्रिक प्रदर्शन से संबंधित प्रमुख टिप्पणियां शामिल हो सकती हैं।
जांच
विमान के इंजन फेल होने की जांच कर सकती है AAIB
बताया जा रहा है कि AAIB ने अभी जांच बंद नहीं की है। वह दुर्घटना के सटीक कारणों को जानने और सुरक्षा उपायों की सिफारिशों के लिए गहन जांच जारी रखेगा। वहीं, ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि AI-171 के उड़ान भरने के दोनों इंजन में खराबी सामने आई थी, जिससे विमान के हवा में बने रहने की क्षमता पर असर पड़ा और वह नीचे गिर गया। हालांकि, जांच ब्यूरो ने इस पर कुछ नहीं कहा है।
शंका
मेडे और हादसे के बीच केवल 15 सेकेंड
रिपोर्ट के मुताबिक, मलबे की जांच में पता चला है कि उड़ान के दौरान विमान उठाने के लिए फ्लैप और स्लेट्स सही तरीके से बढ़े थे। जांचकर्ताओं का मानना है कि पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद मेडे संकट कॉल जारी किया था, जो विमान के जमीन से टकराने से मात्र 15 सेकेंड पहले था। AAIB की पूरी रिपोर्ट कुछ हफ्तों में आ सकती है, जिसे आधार बनाकर सुरक्षा उपायों पर काम किया जाएगा।
हादसा
हादसे में मारे गए थे 275 लोग
12 जून को अहमदाबाद-लंदन बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 एयर इंडिया AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज की दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 241 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई, जबकि सीट नंबर 11A में बैठा एकमात्र यात्री बच गया। जमीन पर 30 लोगों की जान गई। हादसे की जांच चल रही है। DNA के बाद 250 से अधिक शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।