अयोध्या के राम मंदिर के लिए अहमदाबाद में बन रहा मुख्य ध्वज स्तंभ, जानें इसकी खासियत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। अगले साल 22 जनवरी को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मंदिर में लगाने के लिए मुख्य ध्वज स्तंभ सहित 7 ध्वज स्तंभों को बनाने का काम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स को सौंपा गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक भरत मेवाड़ा ने ANI को बताया कि उनकी कंपनी 81 सालों से मंदिरों के लिए ध्वज स्तंभ बना रही है।
क्या है ध्वज स्तंभ की खासियत?
मेवाड़ा ने बताया, "पूरी तरह पीतल से बनने वाला स्तंभ 44 फीट लंबा है और इसकी चौड़ाई 9.5 इंच है। स्तंभ को मंदिर के गर्भगृह से लेकर शिखर तक लगाया जाएगा। यह मंदिर में मूर्ति के बाद सबसे मुख्य चीज है। इस स्तंभ को शास्त्रों के अनुसार बनाया जा रहा है। इसका वजन 5,500 किलोग्राम है।" मेवाड़ा ने बताया कि उन्होंने आज तक इतना बड़ा स्तंभ नहीं बनाया। स्तंभ के अलावा उनको राम मंदिर का अन्य कार्य भी मिला है।