Page Loader
अहमदाबाद: एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों ने खाया जहर, सभी की मौत
अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली है

अहमदाबाद: एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों ने खाया जहर, सभी की मौत

लेखन आबिद खान
Jul 20, 2025
02:00 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद के बगोदरा गांव से सामूहिक आत्महत्या का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में पति-पत्नी, 2 बेटियां और एक बेटा था। सभी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था और फिलहाल बगोदरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना

मृतकों में 11, 8 और 5 साल के बच्चे भी शामिल

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल से मोबाइल फोन, खाने के अवशेष वगैरह जब्त किए हैं। अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है या नहीं। मृतकों में विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), 11 और 5 साल की 2 बेटियां और 8 साल का एक बेटा शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि विपुल रिक्शा चलाता था। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं है।

पुलिस

घटना के बारे में पुलिस ने क्या बताया?

अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने कहा, "पुलिस को रात करीब 2 बजे इस बारे में सूचना मिली थी। पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस परिवार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? विपुल ऑटो-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।"

जानकारी

यहां से लें सहायता 

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपको अपेक्षित मदद मिल सकेगी।