Page Loader
कृषि मंत्रालय ने खर्च ही नहीं की अपने बजट की धनराशि, 44,000 करोड़ रुपये वापस किए
कृषि मंत्रालय ने अपने बजट की धनराशि खर्च नहीं की (तस्वीर: unsplash)

कृषि मंत्रालय ने खर्च ही नहीं की अपने बजट की धनराशि, 44,000 करोड़ रुपये वापस किए

लेखन गजेंद्र
Mar 14, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

कृषि मंत्रालय के तहत आने वाला कृषि और किसान कल्याण विभाग अपने बजट की धनराशि खर्च नहीं कर पाया और उसने पिछले तीन वर्ष में 44,015.81 करोड़ रुपये वापस किए हैं। लोकसभा में पेश संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। समिति को विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 (अस्थायी) के दौरान क्रमशः 23,824.54 करोड़ रुपये, 429.22 करोड़ रुपये और 19,762.05 करोड़ रुपये की राशि वापस की गई।

बजट

क्यों वापस की गई धनराशि?

रिपोर्ट में कहा गया कि मंत्रालय द्वारा धन वापसी मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं की कम आवश्यकता के कारण हुई। समिति को सूचित किया गया कि पूर्वोत्तर राज्यों, अनुसूचित जाति उप-योजनाओं और जनजातीय क्षेत्र उप-योजनाओं के तहत कम आवश्यकता के कारण धन वापसी हुई। समिति ने कहा कि धन वापसी की प्रथा को टाला जाना चाहिए ताकि योजनाओं से लाभ हो सके।