पुणे: नेत्रहीन होने के कारण महिला बैंक कर्मी को नहीं मिला गैस कनेक्शन
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे में बैंक कर्मी संगीता कोल्हापुरे को नेत्रहीन होने के कारण रसोई गैस का कनेक्शन देने से मना कर दिया गया। गैस एजेंसी ने यह लिखित में दिया है।
आजतक के मुताबिक, परमार गैस एजेंसी का कहना है कि उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की, लेकिन उन्होंने भी महिला के पूर्ण रूप से न देख पाने के चलते कनेक्शन देने से मना कर दिया।
संगीता ने सरकार को पत्र लिखकर मदद मांगी है।
असमंजस
क्या है कारण?
संगीता का तबादला हाल ही में मुंबई से लोनावला बैंक शाखा में हुआ है। यहां वह अपने 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। गैस कनेक्शन न होने के कारण उनको खाना बनाने में काफी दिक्कत होती है, इसलिए उन्होंने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।
गैस एजेंसी के संचालक प्रकाश परमार का कहना है कि कंपनी के उच्च अधिकारियों का कहना है कि महिला के नेत्रहीन होने के कारण भविष्य में कोई हादसा हो सकता है।