ओडिशा: बालासोर रेल हादसे के बाद मुर्दाघर बने स्कूल को ढहाया गया, छात्रों में थी दहशत
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद शवों को रखने के लिए बहनागा नोडल हाई स्कूल को अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया था, जिसे शिक्षक और छात्रों की आपत्ति के बाद ढहा दिया गया। न्यूज18 के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 16 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल परिसर में आने से मना कर दिया था। इसके पीछे अंधविश्वास बताया जा रहा है।
स्कूल के हॉल और 6 कक्षाओं में रखे थे शव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल की 6 कक्षाओं और हॉल में सैकड़ों शव रखे थे, इनमें से कई क्षत-विक्षत थे। हालांकि, शव हटाने के बाद स्कूल परिसर को साफ किया था, लेकिन लोगों का कहना था कि स्कूल को गिराकर फिर से बनाया जाए। बालासोर के कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने लोगों से भय न फैलाने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्कूल 65 साल पुराना था, वहीं सरकार छात्रों के लिए परामर्श की व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है।