अगली खबर

नोटबंदी के बाद 6 सालों में 86 प्रतिशत बढ़ा नकदी का उपयोग
लेखन
गजेंद्र
Jan 03, 2023
11:14 am
क्या है खबर?
नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आ गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 23 दिसंबर, 2022 के आंकड़ों के अनुसार, नोटबंदी के बाद छह सालों में भारतीय बाजार में नकदी का उपयोग करीब 86 प्रतिशत बढ़ गया है।
डिजिटल लेनदेन के बावजूद अभी भी 32.42 लाख करोड़ रुपये नकदी चलन में है, जबकि नोटबंदी से पहले नवंबर, 2016 में यह आंकड़ा 17.74 लाख करोड़ रुपये था।
चिंता
नोटबंदी के बाद 99.3 प्रतिशत नकदी आई थी वापस
NDTV के मुताबिक, नोटबंदी से पहले 15.4 लाख करोड़ रुपये की नकदी चलन में थी, जिसमें से 15.3 लाख करोड़ रुपये यानी 99.3 प्रतिशत नकदी वापस आ गई। इस पर सरकार की मंशा पर सवाल उठे थे।
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 के नोट बंद कर इसकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को कानूनी तौर पर सही ठहराया है।