दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को बम धमाके की धमकी, ईमेल मिला
क्या है खबर?
दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल के जरिए मिली धमकी से स्कूलों में हड़कंप मच गया।
धमकी भरा ईमेल बोपल के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), आनंद निकेतन, एशिया इंग्लिश स्कूल, वस्त्रापुर के कैलोरेक्स स्कूल, वस्त्रापुर, घाटलोडिया के अमृता विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय और चांदखेड़ा के न्यू नोबल स्कूल को मिला है।
स्कूल प्रबंधन ने ईमेल मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी।
धमकी
स्कूलों में छुट्टी होने से रही राहत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ सभी स्कूलों में पहुंच गए। हालांकि, जांच में अभी तक कुछ नहीं मिला है।
स्कूलों में छुट्टी होने से पुलिस को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हालांकि, तीसरे चरण का चुनाव होने के कारण प्रशासन यहां अलर्ट है।
पुलिस ने ईमेल भेजने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है। अहमदाबाद पुलिस दिल्ली पुलिस से भी संपर्क कर सकती है।
जांच
दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए रूसी मेलिंग सेवा, जिसके बाद पुलिस ने रूस की कंपनी से भी संपर्क किया है।
पुलिस को अभी तक मामले में सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, जांच जारी है।