केरल में मैच के दौरान दर्शकों ने अफ्रीकी फुटबॉलर को जमकर पीटा, नस्लीय दुर्व्यवहार किया
क्या है खबर?
केरल के मल्लपुरम जिले में एक अफ्रीकी फुटबॉलर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना मंगलवार को एरिकोड के पास स्थानीय फुटबॉल क्लबों के बीच हो रहे मैच के दौरान घटी।
पीड़ित फुटबॉलर पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के डेरासौबा हसने जूनियर हैं। उन्होंने मारपीट करने वाले 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि डेरासौबा का बयान दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
मारपीट
क्यों हुई फुटबॉलर से मारपीट?
डेरासौबा ने बताया कि उनकी टीम को कॉर्नर किक मिली और जब वह पोजीशन लेने वाले थे तो भीड़ ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया और पत्थर फेंके। विरोध करने पर भीड़ ने उनको दौड़ा लिया और जमकर पीटा।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें नीली टी-शर्ट पहने डेरासौबा भीड़ से पिटते नजर आ रहे हैं।
डेरासौबा जूनियर फुटबॉल क्लब जवाहर मावूर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसने सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।
ट्विटर पोस्ट
फुटबॉलर को भीड़ ने पीटा
An Ivory Coast football player was attacked and racially abused in Malappuram, Kerala.
— Biju VB (@Biju_Vaisyathil) March 13, 2024
Ivory Coast footballer Dairrassouba Hassane Junior alleged that fans threw stones at him and called him a monkey during a football match in Malappuram, Kerala.#Kerala #Malappuram #football pic.twitter.com/vn2f8RVN5J