
वकील जय अनंत देहाद्राई ने दिल्ली हाई कोर्ट से महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला वापस लिया
क्या है खबर?
वकील जय अनंत देहाद्राई ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट से पूर्व सांसद और अपनी दोस्त महुआ मोइत्रा के खिलाफ मानहानि का मामला वापस ले लिया है।
NDTV के मुताबिक, देहाद्राई के वकील ने कोर्ट में कहा कि मौजूदा मामले को यहीं खत्म किया जा सकता है, अगर मोइत्रा झूठा बयान न देने का वचन दें। इस दौरान देहाद्राई ने कहा कि वह मुकदमा वापस लेने को तैयार हैं।
इस पर न्यायमूर्ति प्रतीक जालान ने इस फैसले का स्वागत किया।
समझौता
कोर्ट ने दी मुकदमा वापस लेने की अनुमति
सुलह-समझौते के रूप में उठाए के इस कदम के लिए मुकदमे को वापस लेने की अनुमति कोर्ट की ओर से दे दी गई।
देहाद्राई ने कोर्ट में कहा कि मोइत्रा के बयानों की वजह से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है और अब बदला लेने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करा रहा है।
बता दें कि ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कुछ दिन पहले देहद्राई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
विवाद
क्या है देहद्राई और मोइत्रा का मामला?
सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्राई मोइत्रा के पूर्व प्रेमी हैं। सबसे पहले उन्होंने ही महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछने का आरोप लगाया था। इसके बाद हुई जांच के बाद मोइत्रा दिसंबर, 2023 में संसद से निष्कासित हुई थीं।
साल की शुरूआत में देहाद्राई ने मोइत्रा से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें मोइत्रा ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे।