
BJD सांंसद पिनाकी मिश्रा ने वकील जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया
क्या है खबर?
बीजू जनता दल (BJD) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने झूठे आरोप लगाने पर वकील जय अनंत देहाद्राई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
बार एंड बेंच के मुताबिक, मिश्रा का आरोप है कि देहाद्राई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए और उनको "कैनिंग लेन", "ओड़िया बाबू" और "पुरी का दलाल" नामों के साथ सोशल मीडिया पर बदमाम किया गया।
मिश्रा ने देहाद्राई से माफी मांगने और हर्जाना देने की मांग की है।
मुकदमा
क्या है मामला?
मिश्रा ने अपने मुकदमे में बताया कि उनकी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के साथ दोस्ती है और वह उनके जरिए देहाद्राई से परिचित हुए थे।
आरोप है कि जब मोइत्रा और देहाद्राई के बीच खटास आ गई तो दोहाद्राई ने मोइत्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और इसमें मिश्रा को भी खींचा गया।
इस दौरान दोहाद्राई ने मोइत्रा के साथ संबंध रखने वालों के खिलाफ भी आरोपों की बौछार की।
परिचय
देहाद्राई ने उठाया था मोइत्रा का मामला
सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई मोइत्रा के पूर्व प्रेमी हैं। उन्होंने पुणे से स्नातक और अमेरिका से कानून की मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे के नेतृत्व में क्लर्कशिप की।
सबसे पहले उन्होंने ही महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
बाद में मामला लोकसभा की आचार समिति के पास पहुंचा और 8 दिसंबर, 2023 को महुआ को लोकसभा से निष्कासित किया गया।