उत्तर प्रदेश: अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का लखनऊ में निधन
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थे। उनका 3 साल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने अंतिम सांस निशांत अस्पताल में ली। जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी रह चुके थे। इसके अलावा वह बाबरी मस्जिद एक्शन समिति के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रहे हैं।
2021 में हुआ था ब्रेन हेमरेज
जिलानी के बेटे नजफ जिलानी ने उनके निधन की पुष्टि की। नजफ ने आजतक को बताया कि जिलानी को पेशाब में संक्रमण की शिकायत थी। इसके बाद 2021 में लखनऊ में एक हादसे की वजह से उनको ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिलानी का मेदांता में इलाज चला, जहां न्यूरो विभाग के डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके दिमाग के अगले हिस्से में खून के थक्के का जमाव पाया। इसे सफल सर्जरी के बाद हटा दिया गया था।