
मध्य प्रदेश: धार में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को 22 वर्षीय युवती पूजा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय दीपक राठौर के रूप में हुई है।
युवती की हत्या सुबह 11ः00 बजे बसंत विहार कॉलोनी में हुई। उसे पास से दो बार गोली मारी गई। वह अपने काम पर जा रही थी।
पुलिस अभी आरोपी दीपक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन उसकी पहचान होने पर बुलडोजर से उसका घर गिरा दिया।
हत्या
2 साल से युवती का पीछा कर रहा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक दीपक दो साल से युवती का पीछा कर रहा था। वह युवती से एकतरफा प्यार करता था।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है और दीपक पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि युवती के शिकायत करने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे युवती की जान चली गई।