अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में AAP और कांग्रेस से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में गुजरात की अहमदाबाद साइबर अपराध टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आज तक के मुताबिक, दोनों आरोपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिन्होंने शाह के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर साझा किया था। गिरफ्तार किए गए सतीश वनसोला कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी का क्षेत्रीय कार्यालय संभालते हैं, जबकि AAP के आरबी बारिया दाहोद जिला प्रमुख हैं।
कई राज्यों में चल रही है जांच
अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर पुलिस काफी गंभीर है और वह कई राज्यों में जांच कर रही है। एडिटेड वीडियो की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों को झारखंड, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड और हरियाणा भेजा गया है। पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार, झारखंड और नागालैंड के कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को असम से एक गिरफ्तारी हुई थी।
क्या है मामला?
हाल में अमित शाह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो फर्जी था, जिसे एक अन्य वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके बनाया गया था। मूल वीडियो में शाह ने तेलंगाना में मुस्लिमों को मिलने वाले 4 प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी। इस वीडियो को कई कांग्रेस नेताओं ने साझा किया था।