
भाजपा शासित 9 राज्यों में और भी सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, किया अतिरिक्त कटौती का ऐलान
क्या है खबर?
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार शाम को देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया था।
उसके बाद अब भाजपा शासित 9 राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों में अतिरिक्त कटौती की घोषणा कर दी है।
ऐसे में इन राज्यों में अब लोगों को और भी सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलना शुरू हो गया है। इससे आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ थोड़ा कम हुआ है।
ऐलान
किन राज्यों ने किया अतिरिक्त कटौती का ऐलान?
NDTV के अनुसार, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अतिरिक्त कटौती का ऐलान किया है।
इसमें असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा सरकार ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सात रुपए प्रति लीटर की कटौती की है।
इससे वहां पेट्रोल 17 रुपये और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
अन्य
उत्तर प्रदेश में 12-12 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल ओर डीजल
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल पर सात रुपये तो डीजल पर दो रुपये लीटर वैट कम करने का ऐलान कर दिया। इस प्रकार यहां दोनों ईंधनों के दामों में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर कम करने और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के लिए अधिसूचना जारी करने को कहा है।
ट्वीट
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी खुशखबरी
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बुधवार देर रात ट्वीट करते लोगों को पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त कटौती करने की खुशखबरी दी।
उन्होंने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब त्रिपुरा सरकार ने भी गुरुवार से पेट्रोल और डीजल की लागत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है।'
इस ट्वीट के बाद लोगों में खुशी दौड़ पड़ी।
जानकारी
बिहार सरकार ने भी किया कटौती का ऐलान
इधर, बिहार सरकार ने भी लोगों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटाने का ऐलान किया गया है। राज्य में पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये प्रति लीटर वैट कम किया जाएगा।
पृष्ठभूमि
केंद्र सरकार ने बुधवार को किया था उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान
बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार शाम को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की थी।
इसके बाद वित्त मंत्रालय ने कहा था कि कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतों में इजाफा हुआ था। अब सरकार ने अर्थव्यवस्था को और गति देने के लिए डीजल-पेट्रोल से उत्पाद शुल्क कम करने का निर्णय किया है।
जानकारी
केंद्र ने राज्य सरकारों से भी की थी वैट कम करने की अपील
केंद सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बाद सभी राज्यों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वैट में अतिरिक्त कटौती करने की अपील की थी। उसके बाद भाजपा शासित राज्यों ने भी वैट में कटौती का ऐलान कर दिया।
परेशान
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है जनता
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था। पेट्रोल पर प्रतिदिन करीब औसतन 35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है।अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये और कई शहरों में 110 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।
हालात यह रहे कि गत 4 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में आठ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी था। इसका सीधा असर देश की जनता की जेब पर पड़ रहा है।