
भारत बोला- अगला आतंकी हमला युद्ध कार्रवाई माना जाएगा, पाकिस्तानी गोलीबारी में 8 BSF जवान घायल
क्या है खबर?
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। खबर है कि बीती रात पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 8 जवान घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, ये सभी जवान जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में तैनात थे।
वहीं, भारत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। भारत ने कहा कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
नुकसान
जम्मू में वायुसेना जवान शहीद, अधिकारी की भी मौत
जम्मू-कश्मीर के मोगा में बीती रात हुए पाकिस्तानी हमले में वायुसेना के जवान सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए हैं। वे राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले थे। वे 14 साल से एयरफोर्स की मेडिकल विंग में थे और माता-पिता की इकलौती संतान थे।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज तड़के हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा की मौत हो गई। थापा 2001 में राज्य सेवा में शामिल हुए थे।
मुआवजा
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देगी जम्मू-कश्मीर सरकार
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।
वहीं, थापा के निधन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई। मेरे पास शब्द नहीं है।'
ट्विटर पोस्ट
सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान ड्रोन को नष्ट किया
#WATCH | Jammu: Loitering munition fired by Pakistan was destroyed by the bomb disposal squad of security forces and NSG (National Security Guard). This drone was found in a village near Jammu. pic.twitter.com/jSj1eKroSy
— ANI (@ANI) May 10, 2025
कदम
दिल्ली में बैठकें जारी, सीमावर्ती राज्य अलर्ट पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली में लगातार बैठकें कर रहे हैं।
राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर समेत सीमावर्ती जिलों में लॉकडाउन किया गया है। सुरक्षा कारणों से रात्रि ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। डल झील में मिसाइल या ड्रोन का अवशेष मिला है।
गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की है।
आतंकी
'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए लश्कर-जैश के शीर्ष आतंकी
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसमें मारे गए आतंकियों के नाम सामने आए हैं।
इनमें लश्कर-ए-तैयबा का इंचार्ज अबु जुंदाल उर्फ मुदस्सर कादियान और खालिद उर्फ अबु अकसा शामिल हैं।
इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के भी ढेर होने की खबर है। इनमें हाफिज मुहम्मद जमील, मसूद अजहर का बड़ा भाई मोहम्मद यूसुफ अजहर और हसन खान शामिल है।
भारत
भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह किए
पाकिस्तान ने भारत पर कल रात और आज तड़के ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था।
इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कम से कम 4 एयरबेस पर हमला किया है। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
इसके अलावा भारत ने जम्मू के पास पाकिस्तानी चौकी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए हैं। यहां से भारत में ड्रोन दागे जा रहे थे।