ओडिशा: महानदी में नाव पलटने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 48 बचाए गए
ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 19 अप्रैल की शाम महानदी में नाव पलटने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। नाव में 50 से भी ज्यादा लोग सवार थे। बचाव दलों ने 48 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और कई लोगों की अभी भी खोज जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पाथरसेनी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली की ओर जा रही थी, लेकिन झारसुगुडा के सारदा घाट के पास अचानक पलट गई।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया कि नाव में छत्तीसगढ़ के खारसिया के रहने वाले लोग सवार थे, जो ओडिशा के बारगढ़ जिले के पथरसेनी कुडा स्थित मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना के बाद वहां मौजूद मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया था और आज सुबह 6 शव बरामद किए गए हैं।
सांसद बोले- बिना लाइसेंस चल रही थी नाव
घटनास्थल पर पहुंचे बरगढ़ के भाजपा सांसद सुरेश पुजारी ने कहा, "नाव बिना वैध लाइसेंस के चल रही थी। इसे संबंधित अधिकारियों द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिया गया था और इस पर कोई जीवन रक्षक जैकेट आदि भी नहीं था। नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों को ले जाया जा रहा था।" वहीं, जिला अधिकारी ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी, लेकिन फिलहाल लोगों को बचाना प्राथमिकता है।