राम मंदिर: रामलला को चढ़ाए जाएंगे 56 भोग, जानिए कौन-कौन से व्यंजन होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और गर्भगृह में रामलला की पूर्ण सुसज्जित मूर्ति विराजमान हो चुकी है। NDTV के मुताबिक, अब उनको 56 भोग परोसे जाएंगे। 56 भोग में 56 प्रकार के व्यंजनों से सजी थाली होती है। रामलला की मिठाइयां चांदी के बर्तन में होंगी। इसके बाद भगवान राम को चढ़े लड्डुओं को प्रसाद स्वरूप सभी भक्तों में वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कई क्विटंल लड्डू तैयार किए गए हैं।
भोग में क्या-क्या चढ़ेगा?
रामलला के भोग में अधिकतर मीठे व्यंजन ही होंगे, जिनमें पूरी, रसगुल्ला, जलेबी, इमरती, रसमलाई, लड्डू, खीर, सूजी का हलवा, अदरक का हलवा, गुलाब जामुन, श्रीखंड, नारियल के लड्डू, अंजीर का हलवा, मालपुआ, कढ़ी, घेवर, मालपुआ, चंद्रकला, लौंगपूरी, मोदक, दही आदि शामिल होगा। भगवान राम को चढ़ने वाले भोग को तुलसी के पत्तों से तैयार किया जाएगा, जिससे पवित्र भोग चढ़ाने योग्य होगा। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी रामलला विराजमान को 56 भोग चढ़ाए जाते रहे हैं।