राजस्थान: पुलिसकर्मी पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, हिरासत में लिया गया
राजस्थान के दौसा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी पर 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी लगते ही उग्र भीड़ ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घटना सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है।
क्या है मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना दौसा जिले के लालसोट के राहुवास थाना इलाके की हैं। यहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस में अपनी 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत की है। शख्स ने कहा कि शुक्रवार को घर के बाहर खेल रही उसकी बच्ची को सब इंस्पेक्टर (SI) भूपेंद्र सिंह (54) बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद बच्ची मां के पास पहुंची और रोते हुए घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद भीड़ ने थाना घेरा
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने मासूम को कुछ पैसे भी दिए थे। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और थाने का घेराव कर लिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी पुलिसकर्मी की पिटाई भी की। बताया जा रहा है कि आरोपी को चुनावी ड्यूटी के लिए राहुवास भेजा गया था और वो पीड़िता के घर के पास ही किराए के मकान में रह रहा था।
नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा आरोपी
आज तक से बात करते हुए राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने कहा, "आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया जायेगा। पीड़ित परिवार के साथ पुलिस हर तरीके से खड़ी हुई है और परिवार की हर सभंव मदद की जाएगी।" लोगों ने थाने के पूरे स्टाफ को बर्खास्त करने और पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और अन्य नेताओं ने राहुवास पहुंचकर पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। मीणा ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो मैं धरना दूंगा। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले 5 साल में इस तरह के मामले बार-बार क्यों हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "ये राजस्थान में अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कुशासन और जंगलराज का परिणाम है!"