
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 17 लाख रुपये का था इनाम
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती जंगलों में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 महिलाओं समेत 4 नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सली दक्षिण सब-जोनल ब्यूरो के थे। इनमें 3 ACM स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर था। इन चारों नक्सलियों पर पुलिस ने कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस ऑपरेशन को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
मुठभेड़
कैसे हुई नक्सलियों से मुठभेड़?
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की खुफिया जानकारी के आधार पर बीजापुर की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) टीम ने तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षा बलों को देखने के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों के जवानों ने 2 महिलाओं समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि चारों नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है।
हथियार
नक्सलियों के पास से क्या बरामद हुआ?
SP यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के पास से एक SLR, एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, एक 12 बोर, एक BGL लांचर और एक सिंगल-शॉट हथियार समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की पहचान 5 लाख रुपये के इनामी ACM हुंगा, 5 लाख रुपये के इनामी लाखे, 5 लाख रुपये के इनामी भीमे और 2 लाख रुपये के इनामी निहाल उर्फ राहुल के रूप में हुई है।