Page Loader
कर्नाटक: शिवमोगा में युवक पर चाकू से हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार
शिवमोगा में युवक पर चाकू से हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक: शिवमोगा में युवक पर चाकू से हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार

Aug 16, 2022
11:23 am

क्या है खबर?

सोमवार को शिवमोगा में एक युवक पर चाकू से हुए हमले की घटना के संबंध में कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी तक पुलिस ने इनमें से तीन की पहचान जाहिर की है। इनकी पहचान 25 वर्षीय नदीम, 25 वर्षीय अब्दुल रहमान और जैबिउल्लाह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि जैबिउल्लाह ने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने उनके पैर पर गोली मारी।

पृष्ठभूमि

शिवमोगा में क्या हुआ था?

रविवार को हिंदू समर्थक कुछ कार्यकर्ताओं ने शिवमोगा के अमीर अहमद सर्कल पर वीर सावरकर पोस्टर लगाते हुए इसका नाम सावरकर के नाम पर करने की मांग की थी। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की आपत्ति पर प्रशासन ने यह पोस्टर हटा दिया था, जिसका इसे लगाने वाले कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इसी विरोध के बीच गांधी बाजार में अज्ञात हमलावरों ने प्रेम सिंह नामक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

जानकारी

आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज

इंडिया टुडे के अनुसार, हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ADGP आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों में से एक नदीम 2016 में जिले में शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में भी शामिल था। उन्होंने कहा कि यह साजिश के तहत किया गया हमला लगता है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बयान

सावरकर पोस्टर विवाद से हो सकता है घटना का सम्बंध- गृह मंत्री

इस घटना को लेकर राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने से कहा था, "मुझे बताया गया है कि शिवमोग्गा में चाकू मारने की एक घटना हुई है। यह सावरकर के पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है। हालांकि, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है।" उन्होंने कहा था, "पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

कार्रवाई

घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू

सोमवार को हुई घटना और इसके बाद फैले तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में 48 घंटों के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया था। जिला पुलिस प्रमुख बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि किसी भी अनहोनी घटना को टालने और कर्फ्यू लागू करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इलाके में दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।