चाउमीन का सॉस खाने से फटे बच्चे के फेफड़े, डॉक्टरों ने मुश्किल से बचाई जान
अगर आप सड़क किनारे मिलने वाले गोल-गप्पे, बर्गर और चाउमीन खाते हैं तो सावधान हो जाइये। एक तीन साल के बच्चे ने रेहड़ी पर मिलने वाला चाउमीन और सॉस खाया था, जिससे उसके फेफड़े फट गए। घटना हरियाणा के यमुनानगर की है। यहां उस्मान नामक बच्चे ने चाउमीन को सॉस के साथ खाया था। इस सॉस में एसिटिक एसिड मिला हुआ था, जिससे उसके फेफड़े फट गए और कई दूसरी अंदरूनी अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया।
तीन बार धड़कना बंद कर चुका था दिल
सॉस खाने से बच्चे का शरीर पूरी तरह काला पड़ गया और उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्चे को उनके पास लाया गय तो उसके फेफड़े फट चुके थे। ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने चेस्ट ट्यूबें डालीं। इस दौरान तीन बार ऐसा भी हुआ जब बच्चे के दिल ने काम करना बंद कर दिया। डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर रखा और कृत्रिम सांसें दीं।
सॉस खाते ही बिगड़ी हालत
बच्चे के पिता मंजूर ने बताया कि उसने चाउमीन खाते समय उस पर सॉस डाला था और बचा हुआ सॉस पी लिया। थोड़ी देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसका शरीर काला पड़ गया। फेफड़े फटने से उसे सांस लेने में मुश्किल हो रही थी। उस्मान 20 दिनों से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की निगरानी में उसकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि यह पहला ऐसा केस देखा है।
सेहत के लिए हानिकारक है एसिटिक एसिड
जानकारों के मुताबिक, सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले कई चाट विक्रेता स्वाद बढ़ाने के लिए सॉस या गोल-गप्पे के पानी में एसिटिक एसिड मिलाते हैं। यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है।