Page Loader
श्रीहरिकोटा स्थित ISRO स्टेशन पर एक हफ्ते में 2 पुलिसकर्मी समेत 3 ने की आत्महत्या
श्रीहरिकोटा स्थित ISRO सेंटर पर एक हफ्ते में 3 लोगों ने आत्महत्या की (तस्वीर: pexels)

श्रीहरिकोटा स्थित ISRO स्टेशन पर एक हफ्ते में 2 पुलिसकर्मी समेत 3 ने की आत्महत्या

लेखन गजेंद्र
Jan 18, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के एक स्टेशन पर पिछले एक हफ्ते के दौरान तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। जान देने वालों में CISF सब-इंस्पेक्टर 30 वर्षीय विकास सिंह और CISF कांस्टेबल 29 वर्षीय चिंतामणि शामिल हैं। दोनों सतीश धवन स्पेस सेंटर में तैनात थे। आत्महत्या करने वाली तीसरी व्यक्ति प्रिया सिंह हैं, जो विकास की पत्नी थीं। विकास अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ परिसर में रह रहे थे।

घटना

10 जनवरी को हुई थी पहली आत्महत्या

10 जनवरी को चिंतामणि ने स्पेस सेंटर के परिसर में खुद को पेड़ पर फंदे से लटका लिया था। वह छत्तीसगढ़ के संकारा गांव से लंबी छुट्टी के बाद काम पर लौटे थे। वहीं सोमवार रात को उत्तर प्रदेश निवासी विकास सिंह ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारी। उनकी पत्नी दूसरे कमरे में पंखे से लटकी मिलीं। पुलिस ने आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण बताए हैं और मामले की जांच की जा रही है।