हरियाणा: नूंह-गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा में 4 की मौत, 5 जिलों में धारा 144 लागू
हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 45 के घायल होने की सूचना है। यहां एक धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए पूरे इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की हैं। इसके अलावा रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू है और इंटरनेट को बंद किया गया है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से आयोजित ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद यहां हिंसा भड़क गई और भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के दौरान होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
क्यों भड़की हिंसा?
बताया जा रहा है कि हिंसा की शुरुआत बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो के कारण हुई। बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर और उनके सहयोगियों ने कुछ दिन पहले यह वीडियो जारी किया था और कहा था कि वो इस रैली में शामिल होंगे। मानेसर पर गो-तस्करी के शक में राजस्थान के भरतपुर के निवासी जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने का आरोप है।
मंदिर में फंसे लगभग 2,500 लोगों को बचाया गया
इस हिंसा के बाद नुल्हार महादेव मंदिर में फंसे करीब 2,500 लोगों को पुलिस ने उन्हें बचा लिया है। घटना के बाद पलवल और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों से भी पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियान 5 जिलों में धारा 144 लागू की है। नूंह में आज इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। इसके अलावा नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
उपद्रवियों ने गुरुग्राम में मस्जिद में लगाई आग
नूंह में भड़की हिंसा के बाद उपद्रवियों ने गुरुग्राम के सेक्टर -57 में स्थित मस्जिद को अपना निशाना बनाया। सोमवार को देर रात अज्ञात लोगों ने मस्जिद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। मस्जिद में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
मुख्यमंत्री खट्टर ने लोगों से की अपील
हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।' विपक्ष ने नूंह हिंसा को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है। सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझे और शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करे। जनता उकसावे और अफवाहों पर पैनी नजर रखे और प्रेम और भाईचारे की स्थापना में एक दूसरे का सहयोग करे।'
दोनों समुदाय के लोगों की बीच आज बैठक
हरियाणा पुलिस ने हिंसा प्रभावित जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी है और दोनों समुदायों के नेताओं से क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद करने की अपील की है। आज सुबह 11 बजे नूंह में दोनों समुदायों के लोगों के बीच बैठक होनी है। हिंसा प्रभावित नूंह जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हरियाणा सरकार के निवेदन पर यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है।