जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के सामनू गांव में गुरुवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पांचों पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए। खबर है कि सुरक्षा बलों ने रॉकेट लॉन्चर से उस घर को उड़ा दिया, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे।
2 दिन में मारे गए 7 आतंकी
घाटी में सुरक्षा बलों ने 2 दिन के अंदर 7 आतंकियों को मारा है। कुलगाम में मुठभेड़ से एक दिन पहले बारामूला में 2 आतंकियों को ढेर किया गया था। उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे। आतंकियों के खिलाफ अभियान में सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट), केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल हैं। इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।
हालिया समय में हुई हैं आतंकियों और सुरक्षा बलों की कई मुठभेड़
इंडिया टुडे के मुताबिक, कुलगाम में पिछले महीने 2 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उनका संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से बताया गया था। इसके अलावा पिछले महीने ही श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को 3 गोलियां मारी थीं, जो उनके पेट, आंख और गर्दन में लगी थीं। इससे पहले 13 सितंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 3 अधिकारी और 2 जवान शहीद हुए थे।