मुंबई: कोरोना संक्रमित पाए गए KEM मेडिकल कॉलेज के 29 छात्र, 27 पूरी तरह वैक्सीनेटेड
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) मेडिकल कॉलेज में 29 छात्रों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ये सभी छात्र MBBS कर रहे हैं और इनमें से 27 को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी थीं। संक्रमित पाए गए छात्रों में 23 सेकंड ईयर में हैं, वहीं छह छात्र MBBS की पहली साल में हैं। दो छात्रों को सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी छात्र क्वारंटाइन में हैं।
कॉलेज में पढ़ते हैं 1,100 छात्र, 29 का किया गया था टेस्ट
KEM मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ हेमंत देशमुख ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज से 1,100 छात्र MBBS कर रहे हैं और जिन 29 छात्रों का टेस्ट किया गया, उन सभी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ये छात्र संक्रमित कैसे हुए, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में दिशा जारी है। बाकी छात्रों के टेस्ट भी किए जा सकते हैं।
स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद से संक्रमित पाए जा रहे हैं छात्र
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर काबू में आने के बाद देशभर में स्कूल और कॉलेज खुलने लगे हैं, हालांकि इसके साथ ही यहां पर छात्रों के संक्रमित पाए जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी हाल ही में ऐसा ही हुआ था और यहां के आर्मी वार कॉलेज के 30 सीनियर, जूनियर और ट्रेनी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवा चुके थे।
मुंबई में दोनों खुराक लगवाने के बाद संक्रमित हो चुके हैं 7,000 से अधिक लोग
गौरतलब है कि वैक्सीन की दोनों खुराक लगने के बाद भी कुछ व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं और इसमें कुछ असाधारण नहीं होता है। हालांकि ये लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं होते हैं। एक रिपोर्ट में सामने आया था कि मुंबई में दोनों खुराक लगवा चुके 25 लाख लोगों में से 7,057 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 52 प्रतिशत 60 साल से अधिक के थे और उन्हें ऑक्सीजन या सख्त दवाओं की जरूरत नहीं पड़ी।
महाराष्ट्र और मुंबई में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अभी भी 3,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कुल 65,47,793 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,39,011 लोगों की मौत हुई है। मुंबई की बात करें तो यहां कुल 7,42,528 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 16,103 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन यहां 527 लोगों को संक्रमित पाया गया और छह मरीजों की मौत हुई।