Page Loader
मध्य प्रदेश: खरगौन बस हादसे में अब तक 25 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश के खरगौन में हुए बस हादसे में अब तक 25 की मौत

मध्य प्रदेश: खरगौन बस हादसे में अब तक 25 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान

लेखन गजेंद्र
May 09, 2023
05:34 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के खरगौन में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस के पुल तोड़कर 40 फुट नीचे गिरने से अब तक 25 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अस्पताल में हैं। हादसा दसंगा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि बस इंदौर जा रही थी, तभी डोंगरगांव का पुल तोड़कर नीचे गिर गई। हादसे के समय बस में 50-60 यात्री सवार थे। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया।

हादसा

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा मुआवजा

बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों और घायलों को केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 और मामूली रूप से घायलों को 25,000 रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद घायलों की मदद करते लोग