मुंबई में हुई भारत की सबसे बड़ी अपार्टमेंट डील, 1,200 करोड़ रुपये में बिके 23 घर
मुंबई के वर्ली इलाके में एक हाई एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के 23 लगजरी घरों को करीब 1,200 करोड़ रुपये की कीमत में बेचा गया है। इसे भारत की सबसे बड़ी अपार्टमेंट डील माना जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों ने वर्ली में डॉक्टर एनी बेसेंट रोड पर स्थित थ्री सिक्सटी वेस्ट नामक प्रीमियम लग्जरी प्रोजेक्ट के टॉवर बी में ये अपार्टमेंट खरीदे हैं।
एक अपार्टमेंट की कीमत 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच
ये सभी अपार्टमेंट व्यापारी बिल्डर सुधाकर शेट्टी ने बेचे हैं। उन्होंने बिल्डर विकास ओबरॉय के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट का पुनर्विकास किया था। बता दें कि प्रत्येक अपार्टमेंट का क्षेत्रफल लगभग 5,000 वर्ग फुट है और कीमत 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच है। बतौर रिपोर्ट्स, शेट्टी ने इन 23 अपार्टमेंट्स की बिक्री से मिली पूरी रकम का इस्तेमाल पीरामल फाइनेंस से लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का लोन चुकाने के लिए किया है।
डील को लेकर कई महीनों से चल रही थी बातचीत
रियल इस्टेट के जानकारों के मुताबिक, इन अपार्टमेंट को डिस्काउंट पर बेचा गया है क्योंकि सभी को थोक में खरीदा गया है। इसके अलावा शेट्टी पर लोन चुकाने का दबाव था। पीरामल फाइनेंस के अलावा शेट्टी ने हांगकांग के एक ग्लोबल बैंकिंग और ऐसेट मैनेजमेंट ग्रुप से भी करीब 400 करोड़ रुपये का लोन ले रखा था। बता दें कि डील को लेकर शेट्टी और दमानी के बीच पिछले चार से पांच महीनों से बातचीत चल रही थी।
कुछ समय पहले 75 से 80 करोड़ रुपये में बेचे गए थे बड़े अपार्टमेंट
गौरतलब है कि इससे पहले थ्री सिक्सटी वेस्ट के कुछ बड़े अपार्टमेंट पहले 75 से 80 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं। IGE इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल 151 करोड़ रुपये की कीमत में दो अपार्टमेंट खरीदे थे। इस प्रोजेक्ट में दो टॉवर शामिल हैं, जिन्हें ओबेरॉय रियल्टी और शेट्टी के सहाना ग्रुप के जॉइंट वेंचर ओएसिस रिएलिटी ने विकसित किया था। एक टॉवर में लग्जरी होटल, जबकि दूसरे में लग्जरी घर बनाए जाएंगे।
पहले भी कई आलिशान संपत्तियां खरीद चुका है दमानी परिवार
डीमार्ट के दमानी परिवार ने पिछले कुछ वर्षों में कई बड़ी और आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी हैं। राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने वर्ष 2021 में दक्षिण मुंबई में नारायण दाभोलकर रोड पर 1,001 करोड़ रुपये में 1.5 एकड़ जमीन पर एक आलीशान बंगला खरीदा था। इससे पहले राधाकिशन दमानी की पत्नी ने अलीबाग में समुद्र के किनारे छह एकड़ का एक घर 80 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।