दिल्ली: केमिस्ट के गलत इंजेक्शन लगाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत
दिल्ली में एक दो वर्षीय बच्ची की इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को एक मेडिकल स्टोर के केमिस्ट मनीष ने लापरवाही बरतते हुए गलत इंजेक्शन लगा दिया था। यह घटना शाहदरा के GTB एन्क्लेव इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में इंजेक्शन लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आइये, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डॉक्टर की बजाय केमिस्ट के पास गए माता-पिता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत बच्ची परिवार के साथ GTB एन्क्लेव में रहती थी। उसके पिता एक फैक्ट्री में मजदूर और मां गृहिणी हैं। पिछले कई दिनों से बच्ची सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थी। बच्ची के माता-पिता ने पहले घरेलू उपचार किया, लेकिन उससे राहत नहीं मिली। बाद में वे बच्ची को दिखाने के लिए घर के पास एक मेडिकल स्टोर पर गए। मनीष ने बच्ची को देखकर उसे दो दिन की दवाइयां दे दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने तोड़ा दम
दवाएं लेने से बच्ची को आराम नहीं मिला तो उसकी मां दोबारा उसे लेकर मेडिकल स्टोर गई। इस बार मनीष ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। इसके बाद घर आते ही बच्ची को खून की उल्टियां होने लगी। हालात बिगड़ने पर बच्ची को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी केमिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्ची की मां ने क्या कहा?
बच्ची की मां सुषमा ने बताया, "बच्ची को बुखार और जुकाम था। बुधवार को मैं उसे पड़ोस के मेडिकल स्टोर लेकर गई थी। स्टोर के मालिक मनीष ने उसे देखा और दवाइयां दे दी।" उन्होंने कहा, "बच्ची की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो मैं गुरुवार को फिर उसे केमिस्ट के पास लेकर गई। मनीष ने उसे नेबुलाइज किया और इंजेक्शन लगा दिया। मैंने उसे 100 रुपये दिए।"
केमिस्ट की लापरवाही बनी बच्ची की मौत का कारण
पुलिस की प्राथमिक जांच में केमिस्ट की लापरवाही सामने आई है। उसने बच्ची को डॉक्टर के पास भेजने की जगह खुद इलाज शुरू कर दिया। दवाई से ठीक नहीं होने पर मनीष ने इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।