
दिल्ली के नबी करीम इलाके में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को आए तेज अंधड़ और बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया।
मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके के आराकसा रोड में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह 4 अन्य लोग घायल हो गए।
सूचना पर स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि आराकसा रोड पर एक होटल बन रहा था और उसके बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था।
उसी दौरान अचानक आई भीषण आंधी और बारिश के चलते अचानक बेसमेंट की दीवार गिर गई, जिसमें 6 लोग मलबे में दब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम ने मलबा हटाया तो 2 लोगों के शव मिले, जबकि 4 अन्य घायल थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रभु और निरंजन के रूप में हुई है।
हालात
कई मेट्रो स्टेशनों में भरा पानी
अचानक आए अंधड़ और बारिश के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई पेड़ भी धराशाही हो गए। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
इसी तरह कुछ मेट्रो स्टेशनों में भी बारिश के कारण पानी भर गया, जिसे निकले के लिए सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है।
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) में नमो भारत न्यूज अशोक नगर स्टेशन की टीन से बनी छत भी जमीन पर आ गिरी।