भारत में 1.5 किलो RDX से पुल और रेलवे ट्रैक को उड़ाना चाहते थे आतंकी
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दबोचे गए छह आतंकियों में से पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकी देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इसके लिए उन्होंने 1.5 किलो RDX लगा हुआ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी जमा कर लिया था। दिल्ली पुलिस की आतंकियों से जारी पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आतंकियों से गहन पूछताछ जारी है।
दिल्ली पुलिस ने तीन राज्यों में दबिश देकर दबोचे थे आतंकी
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से कुछ छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से तीन को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, दो को दिल्ली और एक को कोटा से गिरफ्तार किया गया था। आतंकियों की पहचान ओसामा, जीशान, मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला के रूप में हुई थी। ओसामा और जीशान को पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण दिया गया था।
आतंकियों ने बनाई थी पुल और रेलवे ट्रैक उड़ाने की योजना
NDTV के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आतंकी ओसामा और जीशान ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पाकिस्तान में पुल और रेलवे ट्रैक उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई थी। वह भारत में लंबे ट्रेन मार्ग और ट्रेनों के समय की जानकारी जुटा रहे थे। आतंकियों को इन मार्गों पर अधिक नुकसान वाले पुल और ट्रैक की रेकी करनी। सूत्रों ने बताया आतंकी 1993 के मुंबई बम धमाकों की तर्ज पर बड़े धमाके करने की फिराक में थे।
आतंकियों ने धमाकों के लिए जमा किया था 1.5 किलो RDX
आतंकियों ने पुलिस को बताया इन धमाकों में RDX का इस्तेमाल किया जाना था। इसके लिए उन्होंने 1.5 किलो RDX युक्त IED भी जमा कर लिया था। यदि वह अपनी योजना में सफल हो जाते तो देश में जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
आतंकियों से जुड़े लोगों की जानकारी भी आई सामने
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने 14-15 बांग्ला भाषी लोगों के बारे में भी खुलासा किया है। ये लोग उनके लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम करते थे। पुलिस अब उनका पता निकलवाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। इधर, मुम्बई ATS की टीम भी दिल्ली में मौजूद है और वह भी गिरफ्तार आतंकियों से जल्द ही पूछताछ शुरू कर सकती है।
आतंकियों को ओमान के रास्ते भेजा गया था पाकिस्तान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें भारत से पहले ओमान भेजा गया था। वहां से नाव के जरिये ईरान की समुद्री सीमा तक ले जाया गया था और फिर दूसरी नाव के जरिये गांदरबल जियोनी पहुंचाया गया था। उसके उन्हें वहां से थट्टा के फार्म हाउस ले जाया गया और वहीं उन्हें आतंकी प्रशिक्षण दिया गया था। पुलिस अब प्रशिक्षण में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।
MBA कर चुका है आतंकी जीशान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया आतंकी जीशान ने MBA कर रखा है और दुबई में बतौर अकाउंटेंट काम कर चुका है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में वह भारत आ गया था और फिर यहां पर वह खजूर का धंधा कर रहा था। जीशान ने पूछताछ में बताया कि वो नवरात्रि और रामलीला के दौरान बड़े शहरों में अधिक भीड़ वाले इलाकों में IED प्लांट कर बड़ा हमला करना चाहते थे।