दिल्ली पुलिस ने किया पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन राज्यों से छह आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दबिश देकर पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकियों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया हैं। ये आतंकी देश में कई बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।
पुलिस को मिली थी आतंकी मॉड्यूल के संचालित होने की सूचना
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के उपायुक्त (DCP) प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों देश में पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल के संचालित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दबिश देकर छह आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी ओसामा और जीशान को पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला है। अन्य आतंकियों में मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला है।
आतंकियों के पास से बरामद हुआ IED- कुशवाह
DCP कुशवाह ने बताया कि आतंकी ओसामा और जीशान के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के दौरान आतंकियों के पास से RDX लगा हुआ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों ने अपना मुख्य ठिकाना प्रयागराज के करेली में बनाया था। पुलिस अब आतंकियों से पूछताछ कर अन्य आतंकियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
नवरात्रि और रामलीला के दौरान बड़े हमले की बना रहे थे योजना
DCP कुशवाह ने बताया कि आतंकी देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे। इसके अलावा कई नामचीन हस्तियों को निशाना बनाने वाले थे। हालांकि, उन्होंने हस्तियों का नाम उजागर नहीं किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में से एक का काम नवरात्रि और रामलीला के दौरान बड़े शहरों में अधिक भीड़ वाले इलाकों में IED प्लांट कर देश में दहशत फैलाना था। पुलिस आतंकियों से पूछताछ करने में जुटी है।
मॉड्यूल में शामिल है 14-15 अन्य लोग- ठाकुर
विशेष शाखा के पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने बताया कि इस मॉड्यूल बांग्ला भाषा जानने वाले 14-15 अन्य लोग भी शामिल है और उन्हें भी आतंकी प्रशिक्षण मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन को बॉर्डर के आसपास से ही संचालित हो रहा था। आतंकियों ने दो टीमें बनाई थी। एक टीम के साथ दाउद इब्राहिम का भाई अनीष इब्राहिम समन्वय कर रहा था। इसका काम बॉर्डर से हथियार जुटाकर पूरे भारत में पहुंचाना था।
प्रशिक्षण के लिए मस्कट से पाकिस्तान गए थे दो आतंकी
ठाकुर ने बताया कि महाराष्ट्र का रहने वाला एक आतंकी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन आतंकियों को उत्तर प्रदेश ATS ने प्रयागराज से दबोचा और दो आतंकियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकी ओसामा और जीशान को आतंकी गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए पहले मस्कट भेजा गया था। इसके बाद उन्हें नाव के जरिए पाकिस्तान भेजकर प्रशिक्षण दिलाया गया था। दोनों से पूछताछ जारी है।