राजस्थान: कोटा में 4 घंटे के अंदर 2 छात्रों ने की आत्महत्या, अब तक 24 मामले
राजस्थान के कोटा में रविवार को 4 घंटे के अंदर NEET की तैयारी कर रहे 2 छात्रों ने खुदकुशी कर ली। एक छात्र ने कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूदकर जान दी, जबकि दूसरे ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाई। मृतकों में एक महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला आविष्कार संभाजी कासले (16) है, जबकि दूसरे छात्र की पहचान बिहार के रोहतास जिले के आदर्श (18) के रूप में हुई है। मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
आविष्कार ने परीक्षा देने के कुछ मिनट बाद दी जान
जानकारी के मुताबिक, आविष्कार संभाजी का रविवार को कोचिंग संस्थान में टेस्ट था। उसने परीक्षा खत्म करने के कुछ मिनट बाद ही संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। वह कोटा में 3 साल से रह रहा था। दूसरी तरफ आदर्श अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ कुनाडी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। परीक्षा में कम नंबर आने से वह परेशान था। वह 4 महीने पहले ही कोटा आया था।
कोचिंग संस्थाओं में परीक्षाओं पर 2 महीने तक रोक
एक दिन में 2 छात्रों की आत्महत्या के बाद कोटा जिला प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों को पत्र जारी कर किसी भी तरह के टेस्ट और परीक्षाओं पर अगले 2 महीने तक रोक लगा दी है। इससे पहले प्रशासन ने रविवार को परीक्षा लेने पर रोक लगाई थी। बता दें कि कोटा में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं, जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र शामिल हैं। 8 महीने में यह 24वीं खुदकुशी है।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।